गांव में मगरमच्छ ने मचाई दहशत, वन विभाग ने बामुश्किल किया काबू

1/21/2019 4:58:21 PM

मंदसौर: जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरूजना में बीते करीब तीन माह से गांव के ही एक तालाब में पास के बांध से मगरमच्छ आ गया। तालाब में पानी अधिक होने के कारण तीन माह से मगरमच्छ यहीं रह रहा था।



ग्रामवासियों द्वारा खेत की सिंचाई के लिए तालाब से पानी का उपयोग करने के कारण तालाब में पानी कम हो गया। जिसके कारण लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ मुक्तिधाम की पुलिया के पास पास आ गया। यह इधर-उधर विचरण करने लगा जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब हो गई। एक दो बार तो अवसर ऐसा भी आया कि इस मगरमच्छ ने वन विभाग के वन कर्मी पर ही हमला कर दिया। लेकिन बांस डंडे और रस्सी के सहारे वन विभाग की टीम ने इस लगभग 8 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़कर गांधी सागर के पास चंबल नदी में छोड़ दिया गया। 

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR