बारिश से करोड़ों की मूंग की फसल बर्बाद, बेहाल किसान कर रहा मुआवजे की मांग

6/15/2021 10:49:52 PM

नरसिंहपुर: नरसिंहपुर में करीब 85 हजार हेक्टर से अधिक रकबे में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई गई थी फसल पक कर तैयार होने के वक्त अचानक हुई तेज 4 दिन की बारिश से फसल खेत मे ही डूब कर खराब हो गई, इस समय किसान अपनी फसल को राष्टीय राजमार्ग पर भी सुखा रहा है और थ्रेसर में दाने निकाल रहा है। साथ ही खेतो में पड़ी फसल बर्बाद हो रही है। 



किसानों का कहना है फसल पानी मे डूबी है, फसल पूरी बर्बाद हो चुकी है और अब ऐसे में हम आगे बच्चों को कैसे पाल लेंगे। अब उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि कुछ सहायता सरकार करें तब जाकर किसानों को कुछ राहत मिल सकेगी।

वहीं उपसंचालक कृषि ने बताया कि 85 हजार हेक्टर में मूंग लगाई गई है 80 प्रतिशत हार्वेस्टिंग हो चुका है जो 15- 20 प्रतिशत बचा है वह जरूर किसान खेत मे रखे है उसको नुकसान हुआ है। उनके निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

meena

This news is Content Writer meena