हनुमान जयंती पर खेड़ापति मारुति मंदिर में लगा भक्तों का तांता, महाआरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद

Tuesday, Apr 23, 2024-03:41 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरेशी) : भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज देश- प्रदेश के मंदिरों में हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। देवास के श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। जहां महाआरती के साथ आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

PunjabKesari

भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवास के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं देवास के एम जी रोड़ पर स्थित श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में प्रातः 6:00 बजे महाआरती की गई, फूल बंगला भी सजाया गया। अल सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

PunjabKesari

मंदिर के पुजारी अर्पण उपाध्याय के अनुसार दिनभर खेड़ापति सरकार हनुमान जी के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं विशेष पूजन अनुष्ठान महा आरती भी संपन्न की जाएगी। इसी के साथ शहर के कई अन्य प्राचीन हनुमान मंदिरों में भी भगवान हनुमान जी की महा आरती संपन्न हुई और भगवम हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान हनुमान को चोला भी चढ़ाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News