प्रथा या अंधविश्वास: बारिश ज्यादा हो इसलिए बच्चियों को बिना कपड़ों मे घुमाया, SP ने की एक्शन लेने की

9/7/2021 3:49:37 PM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): मध्यप्रदेश दमोह के आदिवासी बाहुल्य इलाके जबेरा के बनिया गांव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर प्रथा के नाम पर छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर गांव में घुमाया गया। ये बच्चियां हाथों में मूसर लिए हुई थी। जिसमें मेढ़की बंधी हुई थी। नग्न अवस्था में घूमते हुए ये बच्चियां खेर माता मंदिर पहुंची और यहां खेर माता को गोबर का लेप किया। यहां की महिलाओं की मान्यता है कि ऐसा करने से इतनी बारिश होगी की प्रतिमा पर लगा हुआ गोबर अपने आप धुल जाएगा।



जबेरा के बनिया गांव में हुए इस घटनाक्रम के बाद जब पुलिस अधीक्षक से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वे इस विषय में जांच करेंगे अगर जबरदस्ती इन बच्चियों को घुमाया गया है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बुंदेलखंड में इस वर्ष बारिश काफी कम हुई है। लंबे समय से गर्मी अधिक पड़ रही है, और फसलें सूख रही हैं, यही वजह है कि जबेरा के बनिया गांव में प्रथा के नाम पर संवेदनहीनता की हदों को पार कर दिया था और छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर गांव में घुमाया गया।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari