अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, इन लोगों ने लूटे हैं 20 लाख

1/13/2019 1:23:52 PM

भोपाल: अमेज़न के एक्सचेंज ऑफर में क्लोन के मोबाइल के जरिए 20 लाख की चपत लगाने वाला गिरोह को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।  मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह बिहार का है। गिरोह का मुख्य आरोपी इंदौर में रहकर आईआईएम की तैयारी कर रहा था। आरोपियों ने पिछले एक साल में 100 से अधिक महंगे मोबाइल के क्लोन एक्सचेंज किए और उन्हें बेचकर मुनाफा कमाया। अमेज़न से धोखाधड़ी कर महंगे मोबाइलों को ठिकाने भी लगाया। पुलिस ने इस मामले में सुशांत किशोर पिता ब्रजकिशोरसिंह, गगन त्यागी पिता सतवीरसिंह, उजैर अहमद खान पिता वसीम अहमद खान, गौरव लालवानी पिता इन्द्रकुमार लालवानी को गिरफ्तार किया।

 

साइबर सेल के एसपी जितेन्द्रसिंह के अनुसार, अमेज़न द्वारा दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर का दुरुपयोग कर कुछ निर्धारित ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर के धारकों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। आरोपियों से100 से अधिक मोबाइल नम्बर एवं उनसे संबंधित डाटा भी उपलब्ध किया गया है । उन्होंने बताया कि, क्लोन मोबाइल हूबहू असली जैसा दिखाई देता है, जिसकी कीमत असली मोबाइल से 10 गुना कम होती है। आरोपियों के कब्जे से अमेज़न से  मंगवाए गए  बॉस कम्पनी के दो क्लोन, वायरलेस हेडफोन, एचपी कम्पनी का लेपटॉप, मोबाइल फोन और साथ ही बैंक के क्रेडिट,डेबिट कार्ड जब्त किए गए। 

 

suman

This news is suman