गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों के साथ मीलों दूर उड़े सिलेंडर

Monday, Jan 27, 2020-11:24 AM (IST)

दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के दिनारा रोड पर डांग करेरा गांव के सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही स्थिति बेकाबू हो गई और गैस सिलेंडर तिनकों की तरह जहां वहां उड़ने लगे। गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सिलेंडर फटने से घटनास्थल से दो किलोमीटर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने तुरंत एक किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी।

PunjabKesari

आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, लेकिन सिलेंडरों में हो रहे धमाकों के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकी। हालांकि धमाकों के बंद होने पर फायर बिग्रेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर सड़क के चारों ओर सिलेंडरों के टुकड़े पड़े मिले हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस टीम ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश में जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News