दबंगों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े भरे बाजार से युवकों को अगवा कर बुरी तरह पीटा

9/12/2021 5:00:44 PM

सागर(देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दंबग दिनदहाड़े लूटपाट, मारपीट, की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब भरे बाजार में लोगों को अगवा करने की घटनाएं भी सामने आने लगीं हैं। ताजा मामला सागर जिले से सामने आया है जहां बीते दिन भीड़ भाड़ वाले रविंद्र भवन के पास से दो युवकों को अगवा कर लिया गया। अगवा हुए युवक ने चंगुल से छूटकर पुलिस को सूचना दी और दूसरे युवक को चंगुल से छुड़ाया।

ताजा मामला सागर के बस स्टैंड के पास रविंद्र भवन का है जिसमें पीड़ित युवकों मंटू पाठक और राजकुमार साहू ने आरोप लगाया है कि रामअवतार पांडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविंद्र भवन के पास से दोपहर तकरीबन 3:00 बजे चार से पांच साथियों के साथ मिलकर उन्हें अगवा कर लिया और साईं खेड़ा स्थित वेयरहाउस में बंधक बनाकर सारी रात चेन जंजीर से हाथ पैर बांधकर बेल्ट और लाठी-डंडों से मारपीट की।



रात में करीब 3:00 बजे राजकुमार साहू नामक पीड़ित आरोपियों के चंगुल से छूट कर गांव वालों तक पहुंचे और गांव वालों के सहयोग से पुलिस लेकर दूसरे युवक को बचाने के लिए पहुंचे। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिसकर्मियों ने बंधक बनें पीड़ितों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उनको सुबह 7:00 बजे ही थाने लेकर आई थी। बावजूद इसके शाम 4:00 तक पुलिस द्वारा उनका कोई मेडिकल नहीं करवाया गया। इस वजह से पीड़ित युवक थाने में सारा दिन दर्द से कराहते रहे।

meena

This news is Content Writer meena