नहीं मिला शादी का न्यौता, दबंगों ने नाराज होकर परिवार का किया हुक्का-पानी बंद

9/1/2019 3:59:31 PM

जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर के जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर चरगवां के एक गांव में ग्रामीणों ने आदिवासी परिवार का बहिष्कार कर दिया है। परिवार ने छोटे बेटे की शादी में गांव के कुछ लोगों को न्यौता नहीं दिया था। आदिवासी परिवार के इस कदम से नाराज होकर ग्रामीणों ने उस परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है।

यह है पूरा मामला
दरअसल, गांव के तुलाराम गौंड ने अपने छोटे भाई की शादी में गांव के कुछ दबंगों को न्योता नहीं भेजा था। दबंगों ने इसे अपना अपमान समझकर तुलाराम और उसके परिवार का गांव में हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया। अब आदिवासी गरीब परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।



पीड़ित परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
जब यह परिवार गांव की एक दुकान से घर का सामान लेने गया, तो ग्रामीणों ने उसे सामान देने से मना कर दिया। ग्रामीणों के इस रवैये से परेशान होकर गरीब परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां भी घंटों बैठाने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने प्रशासन के आला अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों की इस करतूत की शिकायत पुलिस और प्रशासन से करने पर अब पीड़ित परिवार को जान से मार देने की धमकी मिल रही है।



प्रशासन जुटा जांच में
बहरहाल, पुलिस से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों ने सामाजिक बहिष्कार से जुड़े इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पंचायत बैठाकर ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई, लेकिन सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित परिवार को अब तक राहत नहीं मिली है। वहीं, घटना के सामने आने के बाद अब गांव वालों ने पीड़ित की शिकायत को ही गलत साबित करने में जुट गए हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar