डबरा के सिविल हॉस्पिटल को मिली डायलिसिस की सौगात, मरीजों में दौड़ी खुशी की लहर

6/10/2023 5:48:32 PM

डबरा (भरत रावत): डबरा का सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) वैसे तो अनेक अव्यवस्थाओं के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन जब से सिविल हॉस्पिटल के बीएमओ का पदभार डॉ. विजय पाठक ने संभाला है, तभी से डबरा सिविल हॉस्पिटल (dabra civil hospital) नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इसी क्रम में डबरा सिविल हॉस्पिटल में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस (Kidney dialysis) की सुविधा क्षेत्रीय सांसद निधि से लगाई गई है, जिसका लाभ किडनी से पीड़ित मरीजों को मिल रहा है. इससे पहले इन मरीजों को ग्वालियर जिला चिकित्सालय (government hospital Gwalior) या फिर निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था, जिसमें काफी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती थी.

वहीं पर किडनी से पीड़ित मरीज का कहना है कि पहले ग्वालियर जाना पड़ता था, जिसमें पैसे के साथ साथ पूरा दिन लगता था, वहीं डबरा सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा से हम लोग बहुत संतुष्ट हैं. जिस तरह से प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा मिलती है. उससे अच्छी सुविधा हमें सिविल हॉस्पिटल डबरा में डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है. वहीं पर यदि शहर में किडनी पेशेंटो की संख्या का सर्वे कराया जाए, तो आधा सैकड़ा से अधिक संख्या होगी वहीं पर डॉ. देवेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि अभी एक महीना भी डायलिसिस मशीन को लगे हुआ है, हमारे पास 5 मरीज रजिस्टर्ड हो चुके हैं और भी संपर्क कर रहे हैं. मरीज की बीमारी देखकर डायलिसिस किया जा रहा है। वैसे भी एक मरीज का एक हफ्ते में दो या तीन बार डायलिसिस किया जाता है.

 

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari