डबरा लूट कांड: दतिया के बदमाशों की पहचान, 5 आरोपी गिरफ्तार, झांसी-शिवपुरी में दबिश जारी

Saturday, Dec 28, 2024-02:04 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): डबरा में हुंडी व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से 14 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच और डबरा सिटी पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार बदमाशों की तलाश में झांसी और शिवपुरी में दबिश दी जा रही है।

PunjabKesari, Dabra robbery case, Datia, miscreants, 5 accused arrested, Jhansi-Shivpuri, Datia news, Dabra news

मुख्य सरगना सहित गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

लूट कांड का मुख्य सरगना भोला कुशवाहा है, जो दतिया का निवासी और आदतन अपराधी है। उसके साथ गुड्डू ठाकुर, सुमित, सागर और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। चिन्हित आरोपियों में शिवम नाम का बदमाश भी शामिल है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


PunjabKesari

दिनदहाड़े अंजाम दी गई वारदात

तीन दिन पहले पांच बदमाशों ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर हथियार दिखाकर दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दतिया की ओर भाग निकले थे।


PunjabKesari, Dabra robbery case, Datia, miscreants, 5 accused arrested, Jhansi-Shivpuri, Datia news, Dabra news

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का रूट ट्रैक किया और उनकी पहचान कर ली। फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त उनके परिजनों से कराई गई। इसके बाद पुलिस ने संदेही बदमाशों के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


झांसी-शिवपुरी में दबिश और आईजी का खुलासा जल्द

पुलिस ने लूट गैंग के फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए झांसी और शिवपुरी में दबिश दी है। ग्वालियर पुलिस आईजी जल्द ही इस बड़े खुलासे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।


व्यापारियों को मिली राहत

पुलिस की तत्पर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। साथ ही, डबरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की सराहना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News