दमोह में बदमाशों के बुलंद हौसले, बैंक ATM को बम से उड़ाया, बंदूक दिखा हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

5/18/2020 6:14:55 PM

दमोह: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में लूट के मकसद से आए बदमाशों ने बैंक के एटीएम को बम लगाकर उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया। यह घटना रविवार की रात गैसाबाद थानाक्षेत्र के हिनौता कला गांव में हुई। जहां एटीएम में रखी नकदी को निकाल कर बदमाश फरार हो गए।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब एटीएम के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उन्हें डराया और बाइक पर सवार होकर भाग गए।

इस पूरे मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत चौहान ने कहा कि रविवार की रात करीब 9 बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने हिनौता कला गांव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में विस्फोट किया और नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस इस घटना के बाद से लगातार जांच में लगी है। इस मामले में बैंक अधिकारियों से बात की जा रही है। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एटीएम में कितनी राशि थी।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh