गोकशी के आरोपियों को दमोह पुलिस ने सिखाया सबक, जुलूस निकालते हुए ले गए कोर्ट

Saturday, Mar 08, 2025-07:26 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह नगर में बीते शुक्रवार को नगर की सीतावावली में गाय काटे जाने को लेकर क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ गया था जिसके बाद भारी हंगामा हुआ था। जगह जगह विरोध प्रदर्शन और बंद के बाद दमोह पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

उसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दमोह पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ति सोमवंशी के दिशानिर्देशों पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली टी आई आंनद राज और उनकी पूरी पुलिस टीम ने गौकशी को सबक सिखाया। दमोह पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 11 आरोपियों का शनिवार दोपहर शहर की सड़कों से जुलूस निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सभी आरोपियों को न्ययालय में पेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News