सीतापुर में नाचा महोत्सव का हुआ आगाज, छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति की दिखी झलक, सरगुजा अंचल के नाम बना नया रिकॉर्ड
Wednesday, Oct 04, 2023-12:50 PM (IST)

सरगुजा (अरमान रज़ा): सीतापुर के स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लगातार लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते नजर आते हैं। जहां कल मंगलवार को ही खेल महोत्सव 2023 का समापन हुआ तो वही आज सीतापुर में नाचा महोत्सव 2023 का आगाज हो चुका है जो कि आज शुरू होकर 5 अक्टूबर तक रहेगा।
जहां खाद्य एवं संस्कृति मंत्री रहते हुए मंत्री ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की पहचान को पूरे विश्व में फैलाया है जिसको लेकर लोक कला की झलक को लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर से नाचा महोत्सव का आगाज किया गया है। आज सीतापुर विकासखंड स्तरीय नाचा महोत्सव का कार्यक्रम का आगाज हुआ जहां इस महोत्सव में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ की लोक कला की झलक देखने को मिली। जहां पूरे सरगुजा अंचल में एक रिकॉर्ड बन गया। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ करमा नृत्य किया जिसमें खुद खाद्य मंत्री भी अपने आप की भी थिरकने से रोक नहीं पाए।