VIDEO : देखें आदिवासी वेशभूषा में पत्नी संग CM शिवराज ने किया डांस

8/9/2018 4:42:33 PM

धार : विश्व आदिवासी दिवस पर धार के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। आयोजन के दौरान आदिवासी समाज बंधुओं द्वारा अपनी सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गईं। जिसमें सीएम शिवराज ने भी जमकर डांस किया।



इस दौरान जिले के सभी आदिवासी नेता और कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद रहे। सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ आदिवासी लोक नृत्य में आदिवासी वेशभूषा पहनकर जमकर थिरके। उनके साथ मनावर विधायक रंजना बघेल, प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने डांस किया। इसके बाद अपने भाषण में शिवराज सिंह ने आदिवासियों को हर सुविधा देने की बात कही, साथ ही 2022 तक सभी पक्के मकान देने का ऐलान किया।



बता दें कि 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल के बाद मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था। जिसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का आह्वान 1994 में किया गया। उसके बाद से 9 अगस्त को विश्व आदीवासी दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा है।

Prashar

This news is Prashar