नगर निगम के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

7/25/2019 4:02:38 PM

इंदौर: आज दोपहर नगर निगम में भीषण आग लगने से हाहाकार मच गया। स्टोर रूम में लगी आग ने इतना भयानक रुप धारण कर लिया कि आग की लपटें खिड़की से बाहर तक आ गई। घटना की सूचना लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारी स्टोर में रखी गैस टंकी लेकर बाहर भागे। स्टोर में बड़ी मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर भी रखा हुआ था। बढ़ती आग की लपटें देख निगम वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ियां वहां से हटाने में जुट गए। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।



मौके-ए-वारदात के समय पहुंचे निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया कि लाॅ सेक्शन के पास आग लगी थी। यहां पर स्टोर का सामान रखा हुआ था। आग की सूचना मिलते ही निगम में मौजूद फायर सिस्टम से हमने आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर में ही दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। सिंह ने अनुसार आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी हम इसकी जांच करवा रहे हैं। सूचना के बाद भी दमकल के लेट पहुंचने को लेकर कहा कि यदि इस प्रकार का कोई मामला है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।   

meena

This news is Edited By meena