बहू ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप! कोर्ट के फैसले से पहले ही समाज ने किया बहिष्कार, न्याय की लगाई गुहार

2/22/2022 8:10:01 PM

गुना(मिसबाह नूर): गुना जिले में शासकीय शिक्षक को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले शिक्षक का आरोप है कि उसके भाई के बहकावे पर समाज ने उसे बहिष्कृत कर रखा है जिसकी वजह से वह अपनी बीमार पत्नी के साथ परेशानियों के बीच जीवन बिता रहा है।

मगरोड़ा गांव में रहने वाले शिक्षक मांगीलाल अहिरवार ने गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. को दिए आवेदन में बताया है कि कुछ समय पहले षडयंत्र पूर्वक तरीके से उसकी बहू ने छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। मुकदमा झूठा था या सच्चा यह तो अदालत ही तय करेगी लेकिन इसके बाद से उसकी बहू और बेटे अलग रहने लगे। इसी घटना का फायदा उठाकर उसके अपने भाई रामभरोसा ने समाजजन के साथ मिलकर शिक्षक को समाज से बहिष्कृत करवा दिया। इस घटना की निष्पक्ष जांच और समाज की शिकायत के संबंध में शिक्षक मांगीलाल ने गुना एसपी को कई आवेदन दिए लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस से नाराज होकर शिक्षक ने जिला मुखिया के सामने गुहार लगाई है। शिक्षक मांगीलाल के मुताबिक समाज द्वारा किये गए बहिष्कार के कारण वह मानसिक रूप से परेशान है। साल 2012 में उसकी पत्नि की गंभीर बीमारी की वजह से एक किडनी निकलवानी पड़ी, जो अब एक किडनी पर जीवित है। ऐसे में पत्नि की बीमारी और सामाजिक बहिष्कार की वजह से वह दोहरी प्रताडऩा झेल रहा है।

meena

This news is Content Writer meena