बेटोें से कम नहीं बालाघाट की बेटियां, बेटियों ने दी अपनी मां को मुखाग्नि बालाघाट

8/19/2020 6:13:03 PM

बालाघाट: भारतीय समाज में परंपरा है कि घर के किसी बड़े की मृत्यु पर कोई पुरुष सदस्य ही मुखाग्नि देते हैं। लेकिन बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम भांडामुर्री में चार विवाहित बेटियों ने मां की चिता को मुखाग्नि देकर साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं होती हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Balaghat, daughters, informants, death of mother, daughters of Balaghat

जानकारी के मुताबिक ग्राम भण्डामुर्री निवासी इंगिलाल की पत्नी प्रमिला काफी समय से बीमार चल रही थीं। जिसके चलते उनका देहांत हो गया। इनके कोई बेटा न होकर चार बेटियां हैं जो विवाह करके अपना घर संभाल रही हैं। ऐसे में परंपरा अनुसार मुखाग्नि देने पुरुष सदस्य न होने की समस्या खड़ी हो गई। तब कृष्णा, लक्ष्मी, मंजुलता और दुर्गेश्वरी ने निर्णय लिया कि यदि समाज इजाजत देता है तो वे मां के मरणोपरांत के सभी रीति रिवाज निभाने को तैयार हैं। तब समाज बधुओं ने विचार विमर्श कर बेटियों को मुखाग्नि देने की इजाजत दे दी। इजाजत मिलने के बाद बेटियों ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News