हीरों की नीलामी का दूसरा दिन: आर्कषक का केंद्र बना 26.11 कैरेट का हीरा, खरीदने व बेचने वाले के खिल उठे चेहरे

2/25/2022 10:27:33 PM

पन्ना(टाइगर खान): पन्ना जिले में चल रही उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी में आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ नीलामी हुई। आज नीलामी में रखे गए हीरों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 26.11 कैरेट का बड़ा हीरा रहा। जो एक करोड़ 62 लाख 40 हजार 420 रुपये में बेचा गया है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लगाई गई बोली में व्यापारी बृजेश जड़िया ने यह हीरा खरीदा है। बृजेश जड़िया ने इस हीरे की बोली 6 लाख 22 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई और हाथों हाथ यह हीरा बिक गया। बता दें कुछ दिन पूर्व पन्ना शहर निवासी सुशील शुक्ला को यह नायाब हीरा मिला था।

PunjabKesari

पन्ना कलेक्ट्रेट में इन दिनों हीरों की नीलामी चल रही है और इस ऑक्शन में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र कुछ दिन पूर्व मिला 26.11 कैरेट का यह हीरा था। जैसे ही आज दूसरे दिन बोली लगाई गई व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुंबई में रहकर हीरों का व्यापार करने वाले पन्ना निवासी बृजेश जड़िया ने सर्वाधिक बोली लगाई और यह हीरा तत्काल बिक गया। इस हीरे को खरीद कर व्यापारी खुश है। तो वही हीरा मालिक भी अपने हीरे की अच्छी बोली लगने की वजह से काफी खुश नजर आये। बता दे कि उथली हीरा खदानों से मिल रहे हीरों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। कलेक्टर पन्ना का कहना है कि नीलाम हुए हीरे से मिलने वाली राशि से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा हीरा मालिक को दे दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News