CM हेल्पलाइन में आई शिकायत पर DC ने की तुरंत कार्रवाई, BMO और नर्स सस्पेंड

2/10/2021 8:38:07 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): कलेक्टर मनीष सिंह ने काम में लापरवाही बरतने और मरीज का सही समय पर इलाज नहीं करने पर एक बीएमओ और नर्स को सस्पेंड कर दिया है।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह बुधवार को एक बार फिर से एक्शन में नजर आए। मरीज का समय पर इलाज नहीं करने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर आई थी। ये मामला समीक्षा बैठक में आया, जिस पर कलेक्टर मनीष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएमओ और एक नर्स को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।

बीएमओ और नर्स मानपुर में कार्यरत हैं। एक अन्य मामले में सीएमएचओ को भी शोकॉज नोटिस दिया जा रहा है साथ ही प्रमाण पत्र की व्यवस्था में बदलाव करते हुए मल्हारगंज और जूनी इंदौर एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र की व्यवस्था से मुक्त कर दिया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समेत सभी शासकीय कर्मचारियों को सख्त लहजे में ताकीद कर दिया है। सभी को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma