मासूम की मौत की वजह बनी जन आशीर्वाद यात्रा, परिजनों ने किया चक्काजाम

8/25/2018 5:05:54 PM

धार: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को एक सात साल की मासूम की मौत हो गई। घटना से पहले जनआशीर्वाद यात्रा के लिए बिजली के तारों को ऊंचा किया गया था, तभी एक बिजली का तार टूट गया और मासूम इसकी चपेट में आ गई।

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा उजड़ी से राजगढ़ तक गुजरनी थी। यहां से रथ निकालने के लिए सीएम सिवराज को परेशानी न हो इसके लिए बिजली विभाग ने पूरे रास्ते के तार को ऊंचा करने का काम किया। लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक तार टूट गया जो कि 24 घंटे चलने वाली लाइट का तार था। इस दौरान एक सात वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।



मासूम की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। जनआशीर्वाद यात्रा के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने को कोशिश की। उन्होंने परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि दी और चार लाख रुपए देने की बात कही। वहीं प्रशासन इस मामले में आगे कार्रवाई की बात कह रहा है।

Prashar

This news is Prashar