व्यापम की एक और आरोपी की मौत, 2015 में जुड़ा था घोटाले से नाम

10/16/2018 3:34:21 PM

भोपालः बहुचर्चित व्यापम घोटाले के उजागर होने के बाद से इसमें जुड़े संदिग्धों की मौत का क्रम जारी है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद एक और आरोपी की मौत की खबर सामने आ रही है। व्यापम घोटाले की आरोपी डॉ. मनीषा शर्मा की लखनऊ में बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज लेने से मौत हो गई। मनीषा लखनऊ के केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी) के क्वीन मैरी अस्पताल में एमएस अंतिम वर्ष की छात्रा थीं। मनीषा का नाम व्यापम घोटाले में 2015 में आया था। मनीषा पर 2008-09 में दो छात्राओं के नाम पर व्यापम की परीक्षा देने का आरोप लगा था। तथाकथित घोटाले की जांच के दौरान एसआईटी ने ग्वालियर से मनीषा को गिरफ्तार किया था। वह छह माह तक मध्यप्रदेश की जेल में थी। 


सूत्रों के अनुसार डॉ मनीषा शर्मा ने शनिवार रात हॉस्टल में बेहोशी के इंजेक्शन का हाई डोज ले लिया था। डॉ मनीषा शर्मा ने 15 अक्टूबर दोपहर 1ः30 बजे लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जमानत मिलने के बाद उसने कोर्ट के आदेश पर केजीएमयू में एमएस कोर्स में 2015 में दाखिला लिया था। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar