नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

11/29/2018 3:46:19 PM

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ताप्ती नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। घटना झल्लार थाना के चूनालोहमा ग्राम पंचायत के मोहारढाना गांव की है, जो कि ताप्ती नदी किनारे बसा है। इस हादसे से गांव में मातम पसरा है। बुधवार को मतदान होने के कारण पुलिस बल पोलिंग बूथों पर लगा था, जिस कारण पुलिस बल यहां नहीं पहुंच सका। ऐसे में ग्रामीणों ने ही दोनों के शवों को बाहर निकाला।



जानकारी के अनुसार,  बुधवार को जब सारा गांव चुनावी सरगर्मियों में मशगूल था। उसी समय मोहारढाना गांव के बलवान पिता दशरथ उइके (15) और उसकी बहन रामकला उइके (14) रोजाना की तरह ताप्ती नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। इनके पिता हेमराज उइके किसी कार्य से चीरापाटला गांव गए थे। उन्हें जैसे ही पता चला तो वे तत्काल मोहारढाना वापस आए। दोनों बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान रात में बच्चों के डूबने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने नदी से दोनों शव निकाले। 

suman

This news is suman