महाराष्ट्र के बाद MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा, 50 लोग तोड़ चुके दम

4/14/2020 7:38:59 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में 126 संक्रमित मामले सामने आए हैं। यह पॉजिटिव केस 1171 जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से हैं। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 731 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार को बताया है कि इंदौर 98, भोपाल 20, उज्जैन 1, बड़वानी 2, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम और टीकमगढ़ में एक-एक केस मिला। 24 जिलों में 278 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 51 मरीजों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है। वही राज्य में अब तक 50 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें इंदौर में हुई है। इसके अलावा, भोपाल में चार, उज्जैन में 6, खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई।



आपको बता दें कि मध्यप्रदेश देश में ऐसा दूसरा राज्य बन गया है। जहां मौत का आंकड़ा 50 के पार चला गया है। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 160 हैं जिनमें से सिर्फ मुंबई में ही 100 लोगों की जान जा चुकी है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे: शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे। प्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है।

meena

This news is Edited By meena