कोरोना वायरस: MP में मौत का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार पार, कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 39891 हुई

8/11/2020 3:31:12 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात कुछ ऐसे हैं कि अब प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 हजार के पार पहुंच चुकी है। अब तक राज्य में कुल 1015 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो सोमवार को कोरोना के 866 मामले सामने आए, वहीं 19 मरीजों की मौत हुई। 

इनमें सबसे ज्यादा 6 मौत भोपाल में उसके बाद ग्वालियर, विदिशा और जबलपुर में 2-2 मौतें, सागर, रतलाम, शाजापुर, कटनी, नरसिंगपुर और सतना में 1-1 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा। लगातार हो रही मौत के बाद मध्यप्रदेश देश का आठंवा ऐसा राज्य बन गया है जहां मौत का आंकड़ा1000 को पार कर गया है।



मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इंदौर और भोपाल से सामने आ रहे हैं। इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 333 और भोपाल में 220 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। भोपाल और इंदौर के अलावा उज्जैन में 75, सागर में 37 मौते हो चुकी हैं। बाकि मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। वहीं मध्यप्रदेश में अभी भी छह जिले ऐसे हैं जहां एक भी मौतें नहीं हुई हैं। ये छह जिले हैं, पन्ना, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, निवारी और बालाघाट।   



सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर में...
देखा जाए तो सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इंदौर से सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 8724 मामले सामने आई चुके हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7770 हो चुकी है। इसके अलावा ग्वालियर में 2975, जबलपुर में 1885, मुरैना में 1807 और उज्जैन में 1329 मामले अब तक सामने आए हैं। अब तक पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 39891 हो गई है। जिसमें से कुल 29674 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar