कर्जमाफी ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, BJP ने लगाया ''आचार संहिता उल्लंघन'' का आरोप

4/10/2019 11:36:16 AM

भोपाल: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मुख्य शस्त्र किसान कर्जमाफी माना जा रहा था। लेकिन अब यही कर्जमाफी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस आचार संहिता के दौरान भी किसानों की कर्जमाफी कर रही है। 



बीजेपी ने लगाए आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
वही मंदसौर कलेक्टर, सहकारिता के प्रमुख सचिव और आयुक्त भी आचार संहिता के उल्लंघन में शामिल होने की बात कही है ।बीजेपी का आरोप है कि मंदसौर में अमलावद संस्था ने किसानों के खाते में कर्जमाफी की राशि समायोजित की। आचार संहिता लागू होने के बाद हितग्रहियों को लाभांवित नहीं किया जा सकता है, लेकिन कर्जमाफी की राशि किसानों के खातों में जमा की जा रही है। बकायदा किसान को इसकी रसीद भी दी गई है।यह आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं बीजेपी ने सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केसरी और आयुक्त केदार शर्मा पर भी आरोप लगाए है। बीजेपी का कहना है कि यह सारा खेल सचिव और आयुक्त के कहने पर किया जा रहा है। साथ ही मंदसौर कलेक्टर के भी इस पूरे मामले में शामिल होने की बात कही है।

suman

This news is suman