कमलनाथ के मंत्रियों का व्यवहार अच्छा नहीं, BJP नेताओं को गाड़ी में घुमाते हैं- दीपक बावरिया

1/28/2019 1:29:25 PM

भोपाल: प्रदेश में भले ही सीएम कमलनाथ कांग्रेस की एकजुटता की बात कह रहे हों, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। इसी बीच प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग के दौरान कहा कि कमलनाथ के मंत्री बीजेपी नेताओं को गाड़ियों में घुमाते हैं। 

दीपक बावरिया ने कहा कि मंत्री हमारे कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं और न ही अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। अपनी गाड़ी में मंत्री बीजेपी नेताओं को बैठाकर घूम रहे हैं। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ से की।

बावरिया की शिकायत पर कमलनाथ ने कहा कि आप सभी के बारे में रिपोर्ट दीजिए। लोकसभा प्रभारियों की मुझसे मुलाकात सीधे हो सके, इसके लिए अलग से अधिकारी नियुक्त होगा। सीएम ने 31 जनवरी तक जनता से फीडबैक लेकर चार-चार संभावित प्रत्याशियों के पैनल मांगे हैं। बाद में नाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने आज ही बाला बच्चन को फोन लगाकर कहा है कि मैं यह रिपोर्ट लिखवा रहा हूं कि मेरा गृह मंत्री लापता हो गया है। कमलनाथ ने कहा कि मंत्रियों को खुद अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar