दिल्ली हिंसा: MP कांग्रेस का BJP पर तंज, ''बदलना गृहमंत्री अमित शाह को था, बदल दिया पुलिस कमिश्नर को..!''

2/28/2020 3:53:08 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दिल्ली में सीएए के विरोध में हो रही हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नरों के तबादले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, बदलना तो गृहमंत्री अमित शाह को चाहिए था और बदले गए पुलिस कमिश्नर। इसके साथ ही कांग्रेस ने वर्तमान पुलिस कमिश्नर को सलाह भी दी है कि अब यदि वह अपने दामन में लगे दागों को कुछ कम करना चाहते हैं तो बीजेपी के भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और अपनी वर्दी का फर्ज निभाएं।



बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफ़ा मांगा था। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि था कि दिल्ली में हुई हिंसा 'सोची-समझी साज़िश' का परिणाम है।



गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 4 दिन से हो रही हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है। जिसे लेकर बुधवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। बदले गए अफसरों में एसडी मिश्रा, एमएस रंधावा, पी मिश्रा, एस भाटिया और राजीव रंजन शामिल हैं। 

meena

This news is Edited By meena