देखिए कैसे JCB की मदद से तोड़ी गई जर्जर पानी की टंकी

7/16/2021 1:28:59 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर बारिश शुरू होने से पहले जहां जर्जर मकानों पर करवाई की गई है। वहीं गुरुवार देर रात इंदौर की सेंट्रल जेल की बाउंड्री से लगी जर्जर पुरानी टंकी को भी गिराया गया। इसके लिए जेल विभाग की ओर से एप्लीकेशन दी गई थी। टंकी बहुत पुरानी हो चुकी है और जर्जर हो चुकी है। इसे तोड़ा जाए साथ ही जेल की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की थी।
टंकी जेल की दीवार से सटके कई सालों पहले बनाई गई थी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए जेल विभाग ने नगर निगम को आवेदन दिया था। गुरुवार देर रात तीनों साइड के रास्ते ब्लॉक कर इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई 1 घंटे के अंतराल में पोकलेन की मदद से टंकी को गिरा दिया गया। नगर निगम की टीम के साथ साथ एमजी रोड थाने का बल साथ ही ट्रैफिक थाना काबल भी मौके पर उपस्थित थे। सड़क की तीनों ओर से आवाजाही रोक दी गई थी ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे।

meena

This news is Content Writer meena