सड़क निर्माण की मांग को लेकर भोपाल में किया गया प्रदर्शन

Wednesday, Apr 23, 2025-12:34 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : प्रदेश की राजधानी के वार्ड 7 के कोहेफ़िज़ा इलाके स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सेक्टर C-55 से C-75 सारथी अपार्टमेंट के सामने रहने वाले लोगों में पिछले कई सालों से उनके इलाके की रोड नहीं बनाए जाने से ग़ुस्सा और निराशा है। मंगलवार को स्थानीय निवासी और समाजसेवी नसीम जावेद के नेतृत्व में रहवासियों ने रोड पर निकल कर प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधि से रोड बनाने की मांग की।

PunjabKesari

वार्ड वासियों का कहना है कि जो रोड अभी दो साल पहले बना था वह फिर से बन रहा है लेकिन उनका रोड पिछले कई सालों से नहीं बना है। यही रोज नहीं बन पा रहा है जबकि वार्ड 7 भोपाल में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला वार्ड है। सी सेक्टर हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों का कहना है कि टैक्स हम भी देते हैं लेकिन हमारा रोड क्यों नहीं बन पा रहा है। हमारे साथ इतनी नाइंसाफी क्यों? सी सेक्टर हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों ने वार्ड पार्षद से जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News