जिले में डेंगू का प्रकोप, मरीजों का आंकड़ा 123 तक पहुंचा

9/21/2018 5:12:13 PM

ग्वालियर : शहर में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। भोपाल से भी डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही इतने अधिक संख्या में मरीज मिलने पर सीएमएचओ से जवाब तलब भी किया गया है। शहर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है, जिसमें 5 वार्डों में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। यहां डेंगू की रोकथाम के लिए सभी टीमों को लगा दिया गया है, डेंगू लार्वा सर्वे के साथ ही फोगिंग एवं दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।

हालांकि इसके बाद भी इन वार्डों में मरीजों की संख्या कम नहीं हुई है।गजराराजा मेडिकल कॉलेज में 54 संदिग्ध डेंगू रोगियों के ब्लड सेम्पल की जांच हुई है। जिसमें से 17 मरीज डेंगू पॉजीटिव आए हैं, इनमें 11 ग्वालियर के हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज डीडी नगर क्षेत्र के हैं। अब तक 123 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें वार्ड 18 के 38 डेंगू मरीज हैं, दूसरे नंबर पर वार्ड 49 एवं 51 हैं, जिसमें करीब 18 पॉजीटिव केस मिले हैं।

 

suman

This news is suman