स्वाइन फ्लू के बाद डेंगू की दहशत, डॉक्टर की मौत

12/6/2018 6:47:59 PM

 

मंदसौर: जिले में लगातार बढ़ रही स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी भंयकर बीमारियों पर नियंत्रण पाना स्वास्थय विभाग के मानो बस के बाहर हो गया हो। क्योंकि स्वाइन फ्लू से 2 माह में 5 मौतों के बाद अब डेंगू ने भी जिले में अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। जिससे एक संभावित डेंगू मरीज की बुधवार को मौत हो गई।



जिले के गरोठ अस्पताल में इसी कुर्सी पर रोजाना अपनी सेवाएं देकर मरीजो का इलाज कर रहे डॉ टीकम चौहान को कब गंभीर बीमारी डेंगू ने जकड़ लिया। उन्हें पता तक ना चला और बुधवार को उनकी मौत हो गई। दरअसल कुछ दिनों से उन्हें सर्दी जुकाम और मामूली बुखार हो गया था। जिसका इलाज वह स्वयं ही कर रहे थे। देखते ही देखते उन्हें बीमारी ने ऐसा जकड़ा की मंगलवार को उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया गया। जहां जब तक डॉ टिकम चौहान का इलाज होता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।



मामले पर CHMO का कहना है कि डॉ टीकम चौहान कुछ दिनों पहले अपने डेंगू इफेक्टेड परिजन से मिलने इंदौर के निजी अस्पताल गए थे। संभवतः बीमारी ने उन्हें वही से जकड़ा होगा। साथ ही CMHO ने सभी लोगो से गंभीर बीमारी को देखते हुए सावधानी बरतने की बात कही है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR