जमातियों ने की डॉक्टरों से बदसलूकी, नर्सों पर थूका और मांगा नानवेज

4/6/2020 7:33:12 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में शिरकत के बाद लौटे जमातियों के संपर्क में आने के बाद कोरोना के की संख्या एक दम बढ़ गई है। सभी जमातियों की जांच करके उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं जांच में कई जमाती कोरोना पाजिटिव पाए गए है।लेकिन इस दौरान ग्वालियर में जमातियों द्वारा डॉक्टरों से बदसलूकी और उन पर थूकने का मामला सामने आया है। 



निजामुद्दीन से लौटे 20 जमातियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में एक हजार लोगों में संक्रमण का खतरा है। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और बिहार से आकर ग्वालियर के सिस गांव में रह रहे 9 जमातियों समेत 10 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया। यहां इन लोगों ने हंगामा किया। डॉक्टरों से बदतमीजी की और उन पर थूका। यहां मिलने वाला खाना खाने से इनकार कर दिया।  इन्होंने नॉनवेज मांगा। हंगामा बढ़ने पर पुलिस तैनात की गई। हालांकि, जमातियों पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

meena

This news is Edited By meena