MP में हर वर्ग का विकास किया, चौथी बार बन रही है BJP सरकार : तोमर

11/30/2018 4:28:26 PM

भोपाल: बीजेपी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश में बहुमत के साथ चौथी बार सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है, न ही कोई स्पष्ट नीति है और न ही नीयत साफ है। ऐसे में प्रदेश की जनता पिछले चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस को ठुकरा चुकी है। पूरे चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने कहीं भी विकास की बात नहीं, इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना चाहिए। मध्यप्रदेश की जनता सब समझती है और अपना फैसला बीजेपी के पक्ष में दे चुकी है। तोमर ने मीडिया से विशेष बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग की योजनाएं बनाई हैं और विकास किया है। 



उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए जो कर्जमाफी की घोषणा की, उस पर किसी को भरोस नहीं है। बीजेपी की सरकार ने एक साल में प्रदेश के खातों में 35 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए डालने का काम किया है। अगले 5 सालों में किसानों के लिए ऐसी नीति बनाई जाएगी, जिससे वे कर्जदार ही नहीं बनें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले सालों में सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है, लेकिन इसमें और अधिक सुधार की जरूरत है।



अन्य सेक्टरों की तरह अब अगला फोकस इन्हीं दो सेक्टरों के विकास पर रहेगा। तोमर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उससे प्रदेश में बीजेपी बहुत मजबूत हुई है। जबकि चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणाएं की है, उन पर जनता को भरोसा नहीं है। क्योंकि कांग्रेस को विकास से कोई -लेना देना नहीं है। पूरे चुनावी कैंपेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ समेत अन्य किसी भी नेता ने विकास की बात नहीं की। वैसे तो कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति और न ही नीयत साफ है। 

 

 

suman

This news is suman