खजराना मंदिर गणपति पूजन में शामिल न हो सके भक्त, गणेश चतुर्थी पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा

8/22/2020 6:02:01 PM

इंदौर(गौरव कंछल): देशभर में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है परंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते गणेश उत्सव सामान्य रूप से मनाया जा रहा है। वहीं मंदिरों में गणेश उत्सव को लेकर हर वर्ष की तरह सभी तैयारियां की जा रही है लेकिन अपने अपने घरों में। क्योंकि इस वर्ष मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इंदौर शहर के प्राचीनतम खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई है। वहीं भगवान गणेश का विशेष श्रंगार भी किया गया है।



खजराना गणेश में प्रतिवर्ष अनुसार साज सज्जा की गई है और पूजन अर्चन किया जाएगा परंतु कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में मंदिर बंद है जिसके कारण आम भक्तों को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया गया। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भक्तों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें भक्तों को घर बैठे ही ऑनलाइन भगवान गणेश के दर्शन मिल सकेंगे। गणेश उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। प्रतिदिन विशेष पूजन किया जाएगा। वही भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

meena

This news is meena