सावन के तीसरे सोमवार बाबा की एक झलक पाने देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, जयकारों से गूंज उठी अवंतिका नगरी

8/1/2022 4:09:01 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): सावन का तीसरा सोमवार 12 ज्योतिर्लिंग में से एक दक्षिण मुखी बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में तड़के 2:30 बजे गर्भ गृह के पट खोले गए। जल से महाकाल को स्नान कराने के पश्चात दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने चरणामृत से अभिषेक पूजन किया गया।
 



PunjabKesari
 

भस्म आरती के दौरान महाकाल का भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों से मनमोहक राजा के स्वरूप में श्रृंगार किया गया। मस्तक पर रजत त्रिपुण्ड, रजत का हार और अन्य आभूषणों के साथ सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत चढ़ी रुद्राक्ष की माला सुगंधित पुष्प से बने फूल की माला अर्पित की गई।

PunjabKesari

देशभर से भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। जय श्री महाकाल के जयकारों से मंदिर परिसर व पूरी अवंतिका नगरी गूंज उठी। सावन में प्रत्येक दिन आम दिनों की तरह ही बाबा का श्रृंगार पूजन होता है। लेकिन सोमवार का दिन विशेष हो जाता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News