देवास पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गाना

4/27/2020 7:39:37 PM

देवास(एहतेशाम उद्दीन क़ुरेशी): कोरोना वायरस महामारी के चलते पुलिस हर वो कोशिश कर रही है, जिसके चलते आमजन लॉकडाउन के नियमों का पालन कर सके। इसी के चलते देवास तहसील चौराहा पर देवास पुलिस ने एक जन जागरूक अभियान के तहत गाना गाकर आमजन को घर में सुरक्षित रहने की अपील की । देवास पुलिस ने इस संकट की घड़ी में लोगों में जागरुकता और हौंसला बढ़ाने के लिए एक तरफ देवास सिटी कोतवाली टी आई MS परमार और सिविल लाईन थाना टी आई योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने हर करम अपना करेगे ए वतन तेरे लिए गाया तो वही दूसरी तरफ देवास BNP थाने के TI तारेश सोनी अलग अंदाज में दिखे। जहां उन्होंने Bolywood का गाना जब कोई बात बिगड़ जाये ...गाया।

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं TI तारेश सोनी ने कोरोना को लेकर गाना गाया जिसके आमजन को लॉक डाउन का पालन करने का किया आग्रह। उन्होंने कोरोना अवेर्नेस से जुडी Lyrics के साथ शानदार गाना गाया जो अब सोशल मिडीया पर वायरल भी हो रहा है। इसी तरह से थाना प्रभारियो ने अलग अलग गाने गाकर लोगो को जागरूक किया। इस दौरान देवास पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी तहसील चौराहे पर मौजूद रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News