छतरपुर में अनियंत्रित होकर पलटी डीएफओ की कार ,चालक और डीएफओ घायल..

Monday, Aug 26, 2024-12:51 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैलवार-गांधीनगर के बीच गत रोज पन्ना डीएफओ रिपुदमन सिंह की शासकीय बोलेरो कार असंतुलित होकर पलट गई, जिसके चलते डीएफओ और कार का चालक रामअवतार मिश्रा घायल हो गए। बताया गया है कि पन्ना डीएफओ रिपुदमन सिंह भोपाल से वापस पन्ना जा रहे थे।

इस दौरान मैलवार-गांधीनगर के बीच मुख्य सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार आलोक जैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी बड़ामलहरा भेजा, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छतरपुर अस्पताल रेफर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News