MANIT के दीक्षांत समारोह में डीजीपी मकवाना का सम्मान, छात्रों को दिया सफलता मंत्र
Sunday, Nov 23, 2025-01:42 PM (IST)
भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को प्रोफेशन, राष्ट्र और समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) की ओर से प्रदान किया गया, जिससे संस्थान का गौरव और बढ़ा।
डीजीपी मकवाना ने शनिवार को MANIT के 22वें दीक्षांत समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पीएचडी, एमटेक, बीटेक डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों और मेडल होल्डर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि
“नैतिक मूल्य, आचरण और ईमानदारी किसी भी संगठन में करियर बनाने की मूल नींव होती है।” इस मौके पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि एमपी पुलिस जल्द ही MANIT के साथ ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पब्लिक सेफ्टी’ स्थापित करने के लिए एमओयू साइन करेगी, जिससे सुरक्षा से जुड़ी रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।दीक्षांत समारोह में AICTE के चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम मुख्य अतिथि रहे, जबकि MANIT के निदेशक प्रो. के.के. शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।गौरतलब है कि पिछले 65 वर्षों में MANIT ने देश और विदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इंजीनियर्स तैयार किए हैं, जिन्होंने संस्थान का नाम विश्वभर में रोशन किया है।

