कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पप्पू गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस, लोगों ने ली राहत की सांस

Sunday, Nov 16, 2025-05:22 PM (IST)

धमधा (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले की धमधा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात और आदतन अपराधी पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही आरोपी है जिसने 24 अगस्त को घोटवानी गांव में दो गाड़ियों में अपने साथियों के साथ पहुंचकर एक कोमल वर्मा के घर में हथियारों का प्रदर्शन किया था और तलवार से एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी पुलिस तलाश तेज़ी से जारी थी।

PunjabKesari

धमधा पुलिस की बड़ी सफलता आरोपी का जुलूस भी निकाला

गिरफ्तारी के बाद धमधा पुलिस ने आरोपी का थाने से लेकर मुख्य चौक तक जुलूस निकाला, जिसका उद्देश्य यह संदेश देना बताया गया कि अपराध कितना भी पुराना या आरोपी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

एसडीओपी अलेक्जेंडर किरो का बयान

एसडीओपी धमधा अलेक्जेंडर किरो ने बताया “घोटवानी बलवा कांड का यह मुख्य आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। लगातार निगरानी और जांच के बाद आज इसे दबोच लिया गया। अपराधी कितना भी सतीर या चालाक क्यों न हो, अंततः कानून की गिरफ्त में आता ही है।” उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

PunjabKesari

पूरे प्रदेश में अपराधों का नेटवर्क कई थानों में दर्ज हैं केस

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों और थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रमुखतः शामिल हैं

चोरी
मारपीट
गंजा/नशीली सामग्री का कारोबार
अवैध शराब तस्करी
धमकी तथा गुंडागर्दी
जिले-दर-जिले फरारी

उसके खिलाफ रायपुर, खैरागढ़, राजनांदगांव, दुर्ग तथा धमधा थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस इसे इलाके का “हिस्ट्रीशीटर” घोषित कर चुकी है।

PunjabKesari

घोटवानी में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने जताई राहत

हमले के बाद से घोटवानी गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena