एक बार फिर छत्तीसगढ़ की धरती पर रामकथा कहेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री... 20 से 23 सितंबर को भिलाई में लगेगा दिव्य दरबार
Sunday, Aug 06, 2023-02:19 PM (IST)

डोंगरगढ़: भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी सत्य और सनातन का झंडा गाड़ने वाले और कलयुग में ईश्वर की उपस्थिति का प्रमाण देने वाले बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन छत्तीसगढ़ की धरती पर पुनः होने जा रहा है। जिसके लिए आयोजकों द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ब्यूरो चीफ आयोजक समिति के अध्यक्ष से बातचीत की और पूरी जानकारी ली।
आपको बता दें कि 20 से 23 सितंबर तक भिलाई पावर हाउस में बोल बम समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय हनुमंत कथा व दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाकर प्रदेश वासियों की तकलीफों को दूर करेंगे। तो वहीं शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक हनुमंत कथा के माध्यम से श्रीराम की भक्ति गंगा में स्नान करायेंगे। आयोजक समिति के अध्यक्ष दया सिंह से आज मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए सपरिवार पहुंचे और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा इस दौरान पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ देवेन्द्र गोरले ने उनसे बातचित की और कार्यक्रम के संबंध में पूरी जानकारी ली।