सनातनियों को एक करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री निकालेंगे पदयात्रा, वक्फ बोर्ड पर साधा निशाना

Sunday, Sep 15, 2024-02:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री आज इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित उनके अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह जल्द ही सनातनियों को एकजुट करने के लिए पदयात्रा निकलने वाले हैं। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर भी तंज कसा कि अब किसी तरह से लोगों की कोई भी मनमानी नहीं चलेगी साथ ही बिना नाम लिए कहा भारत में जिन लोगों ने अति करके रखी है, अब उनकी खैर नहीं है।

PunjabKesari

कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर को संस्कारधानी, आर्थिक राजधानी बताया और शहर वासियों को अपना आशीर्वाद दिया। इंदौर से कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। जहां पर वह विशेष पूजा अर्चना करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News