डायरिया से एक सप्ताह में छह मासूमों की मौत, एक दर्जन बीमार

8/31/2018 7:27:50 PM

श्योपुर : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के वनक्षेत्र पैरा गांव में एक सप्ताह के अंदर सहरिया जनजाति के छह मासूम बच्चों की डायरिया से मौत होने तथा 12 के गंभीर बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतकों में चार बालिका और दो बालक हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया की जिला मु़ख्यालय से करीब डेढ सौ किलामीटर सुदूर जंगल में बसे इस गांव में 25 अगस्त से 30 अगस्त तक शालू (02), गोरी (20 माह), रानी (18 माह), अतुल (21 माह), अंजना (02) और गौरव डेढ वर्ष की जहां तेज बुखार और उल्टी दस्त से मौत हो गयी, वही अभी दर्जन भर बच्चे इससे गंभीर रूप से चपेट में हैं। पैरा गांव में मौत के बाद चिकित्सक और प्रशासनिक दल गुरुवार शाम गांव में पहुँचकर हालात पर नजर रखे है।

वहीं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को श्योपुर और विजयपुर भेजा गया है। इसके अलावा करीब 70 बच्चो की जाँच में बीमारी और चर्म रोग पाया गया है, जिनको गांव में शिविर लगाकर उपचार दिया जा रहा है। सं बघेल 

 

kamal

This news is kamal