अब भी नही संभले तो बड़ सकती है मुश्किलें, इंदौर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

11/20/2020 11:56:01 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में लोग यदि अब भी नही संभले तो फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुरुवार 19 नवम्बर को 313 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि चार और नई मौत के बाद कुल मृतक 726 हो गए। एक्टिव मरीज भी और बढ़कर 2324 हो गए हैं। इंदौर में कुल पॉजिटिव केस 36 हजार 623 हो गए है। 

आज 3391 लोगों की जांच में 3032 निगेटिव मिले, 313 कोरोना पॉजिटिव और  44 रिपीट पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 57 हजार 102 की जांच की जा चुकी है। आज 1328 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 150571 हो गई है। अस्पतालों से 46 व 102 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 33 हजार 573 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari