दिग्गी बोले- साध्वी प्रज्ञा ने मसूद अजहर को दे दिया होता श्राप तो नहीं करनी पड़ती सर्जिकल स्ट्राइक

4/28/2019 10:21:29 AM

भोपाल: मध्य प्रधेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को श्राप दे देतीं, तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत ही नहीं पड़ती।

PunjabKesari

राजधानी भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि उन्होंने एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को श्राप दिया था। अगर वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को भी श्राप दे देतीं, तो उसे सर्जिकल स्ट्राइक की कोई जरूरत नहीं पड़ती।'

PunjabKesari

पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर आतंकी नर्क में भी छिपे होंगे, तो भी उनको छोड़ा नहीं जाएगा। दिग्विजय सिंह ने उनसे पूछा कि देश में जब पुलवामा, पठानकोट और उरी हमले हुए तब वह कहां थे? तब वे इस तरह के हमलों से छुटकारा पाने में सक्षम क्यों नहीं थे?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News