दिग्गी राजा ने प्रज्ञा के लिए जताई सहानुभूति, EC की दोहरी भूमिका पर खड़े किए सवाल

5/1/2019 10:11:36 AM

भोपाल: मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के आरोपों पर चुपी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साध्वी को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में साध्वी प्रज्ञा पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, यदि उन्हें प्रताड़ना मिली है तो मुझे उनसे सहानुभूति है। मालूम हो, साध्वी प्रज्ञा आरोप लगा रही हैं कि उन्हें दिग्विजय की वजह से जेल में खूब प्रताड़ना मिली।


 

दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग की दोहरी भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद मोदी जी के बयान की निंदा करता हूं। बयान में मोदी ने पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से शहीदों के नाम पर वोट देने की अपील की थी। इस मामले को लेकर मेरी शिकायत चुनाव आयोग से है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, सेना व शहीदों का राजनीति में उपयोग नहीं होना चाहिए लेकिन मोदी और अमित शाह सेना और शहीदों के नाम पर खुले मंच से वोट मांग रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हो रहा है। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और इमरान खान की इतनी ही अच्छी दोस्ती है तो दाऊद इब्राहिम को क्यों नहीं पकड़वाते।

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR