BJP पर बरसे दिग्विजय, बोले- व्यापमं 2 घोटाले की जांच होनी चाहिए, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

3/18/2021 10:57:05 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है। कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किए जा रहे PEB के खिलाफ आंदोलन को लेकर दिग्विजय ने कहा है कि यह व्यापम जैसा घोटाला है, पेपर इतना कठिन था कि मैं भी हल नहीं कर पाता। साफ जाहिर है घोटाला हुआ है। मामले की जांच होनी चाहिए, ये व्यापमं 2 घोटाला है। यह परीक्षा निरस्त होनी चाहिए।  



दमोह से बीजेपी नेता राहुल लोधी के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘दूसरों पर पैसा लेने का आरोप लगाने वाले राहुल लोधी खुद भाजपा में शामिल हो गए। अब मैं पूछता हूं, कि उन्होंने कितना पैसा लिया, 2 दिन पहले तक दूसरों पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे थे। हम चाहते हैं कि राजनीति में सुचिता होनी चाहिए। राजनीति में खरीद फरोख्त नहीं होनी चाहिए। जनता को इस बारे में विधानसभा चुनाव में आगाह करेंगे।

कोरोना को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना..
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिग्विजय ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि ‘कोरोना बीजेपी की मीटिंग और कार्यक्रमों में नहीं फैलता है वह तो आम लोगों यह कार्यक्रमों में ही फैलता है’

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari