साध्वी प्रज्ञा पर लगे प्रतिबंध पर दिग्विजय का रिएक्शन, कहा- EC का यह निर्णय अभिनंदनीय है

5/2/2019 9:03:02 AM

भोपाल: 'बाबरी मस्जिद ढहाने का गर्व है' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने दोषी मानते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रतिबंध लगने के कुछ ही मिनटों के भीतर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दे दी। उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत किया है।



दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा, 'चुनाव आयोग का यह निर्णय अभिनंदनीय है। भाजपा साम्प्रदायिक विद्वेष की राजनीति करने वालों तथा आतंकवाद के आरोपियों को जब उम्मीदवार बनाएगी तब ऐसा होना स्वाभाविक है।आदर्श लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना व संरक्षण हेतु इस प्रकार के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करना श्रेयस्कर होगा।



बता दे कि, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'हम मंदिर का निर्माण करेंगे। आखिरकार, हम ढांचा (बाबरी मस्जिद) को ध्वस्त करने के लिए भी तो गए थे।' साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं, बल्कि उसे गिराने में भी मदद की थी।'

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR