जयवर्धन सिंह का दावा- भोपाल में कांग्रेस को 30 सालों बाद मिलेगी ऐतिहासिक जीत

4/14/2019 3:03:36 PM

भोपाल: लोकसभा चुनावी सरगर्मियों के बीच दिग्विजय के बेटे और कमलनाथ सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पिता दिग्विजय की जीत का दावा करते हुए कहा कि 'आने वाली 23 तारिख को जब नतीजे आएंगे, तब भोपाल में 30 साल बाद कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।'


पिता की जीत का किया दावा 
दरअसल, पत्रकारों से चुनावी चर्चा के दौरान जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जयवर्धन ने कहा कि 'भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। चुनाव में 28 दिन बाकी और बीजेपी अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है। कांग्रेस का कार्यकर्ता और प्रत्याशी दिग्विजय सिंह घर-घर पहुंच रहे हैं '। आगे कहा कि, 'भोपाल में 30 साल बाद कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत मिलेगी।'
 


बता दें, मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है,जिसमें तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, लेकिन अब भी इंदौर, भोपाल समेत पांच सीटों पर नाम तय नही कर पाई है।खास करके भोपाल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। भोपाल से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतार दिया है, लेकिन भाजपा ने अभी तक यहां अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

suman

This news is suman