दिग्विजय-साध्वी के चुनावी खर्च में अंतर, EC ने तीसरा नोटिस किया जारी

5/16/2019 8:30:58 AM

भोपाल: देश में लोकसभा की बहुचर्चित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा द्वारा चुनाव खर्च का ब्यौरा पेश कर दिया गया है। लेकिन व्यय लेखा टीम के रिकॉर्ड से मिलान नहीं होने जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम पी खाडे ने दोनों उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
 



दरअसल, रविवार 12 मई को मतदान से पहले दोनों उम्मीदवारों ने एक के बाद ताबड़तोड़ रैली और सभा की। 9 मई तक की स्थिति में दिग्विजय सिंह ने 28 लाख 35 हजार 397 रुपए का खर्चा प्रस्तुत किया है। वहीं बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ने 5 मई तक दिए हिसाब में 13 लाख 56 हजार 307 रुपए के खर्चे का ब्योरा प्रस्तुत किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम पी खाडे ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों की तरफ से प्रस्तुत किए गए खर्चे और प्रशासन की अलग-अलग टीम के खर्चे में अंतर आने पर दोनों प्रत्याशियों नोटिस जारी किए गए हैं। यह तीसरी बार है जब दोनों उम्मीदवारों को व्यय लेखा का मिलान नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR