जनआशीर्वाद यात्रा पर दिग्गी राजा का हमला, कहा- भीड़ जुटाने के लिए छात्रों का हो रहा इस्तेमाल

8/9/2018 2:48:15 PM

भोपाल : राज्य में सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा जारी है। कांग्रेस इस यात्रा का विरोध करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रशासन सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल ऑवर में जबरदस्ती ला रहा है।



दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है-
हमलावर तेवर ने इस यात्रा को लेकर दिग्गी राजा ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रशासन स्कूल समय में जबरदस्ती ला रहा है। यात्रा में भीड़ एकत्रित करने की जवाबदारी सरकारी अधिकारियों को दी गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग कुछ करेंगे? देखते हैं।


चुनावी साल में प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे पर सवाल खड़े कर रही हैं। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता भी बीजेपी को चारों तरफ से घेरने में जुटी है। दिग्विजय सिंह ने भी सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा में सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल के समय में जबरदस्ती यात्रा में लाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

 

 

 

Prashar

This news is Prashar